विकास कार्यो के लिए जारी हुई एक करोड़ से अधिक की राशि

सिरसा: सिरसा विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों के लिए हरियाणा पंचायती विभाग ने विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 15 लाख 87 हजार रुपए की धनराशि जारी की है। इस धनराशि से गांवों में गलियों को निर्माण, तालाब की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। जानकारी अनुसार गांव डिंग में रामकरण के घर से जेबीटी कालोनी.

सिरसा: सिरसा विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों के लिए हरियाणा पंचायती विभाग ने विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 15 लाख 87 हजार रुपए की धनराशि जारी की है। इस धनराशि से गांवों में गलियों को निर्माण, तालाब की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। जानकारी अनुसार गांव डिंग में रामकरण के घर से जेबीटी कालोनी तक, हरवंश के घर से रोहताश के घर तक आईबीपी गली निर्माण के लिए 841000 रुपए है।

गांव नहराणा में शक्कर मंदोरी सड़क से मंगत राम के खेत तक ईंटो के रास्ते के लिए 734000, गांव चौबुर्जा में चाननदास के घर से हाकमचंद कंबोज के घर तक आईबीपी गली निर्माण के लिए 1600000, शहीदांवाली में स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण के लिए 1561000, गांव केलनियां में पशु अस्पताल के साथ कम्युनिटी सेंटर के लिए 1172000, गांव कंगनपुर में मैनरोड से केवीके साथ लगती गली दलबीर सिंह नायक के घर तक के लिए 1887000, गांव बाजेकां में तालाब की चारदीवारी निर्माण के लिए 1357000 रुपए की राशि जारी की है। इसके साथ ही गांव मोहम्मदपुर सलारपुर में तालाब की चारदीवारी निर्माण के लिए 2000000 रुपए की राशि जारी की है। इसके लिए सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आ•ाार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए धन की कमी नही आएगी।

- विज्ञापन -

Latest News