एशियाई खेल: खट्टर व हुड्डा ने नीरज चोपड़ा और किशोर जेना को बधाई दी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और किशोर जेना को बधाई दी, जिन्होंने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।पानीपत में, चोपड़ा के परिवार ने भी दोनों के पदक जीतने पर जश्न मनाया और चीन में एशियाई खेलों में भारतीय.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और किशोर जेना को बधाई दी, जिन्होंने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।पानीपत में, चोपड़ा के परिवार ने भी दोनों के पदक जीतने पर जश्न मनाया और चीन में एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की।

खट्टर ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारत के स्टार एथलीट चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर भारत और राज्य को गौरवान्वित किया है और पूरे देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने जेना को भी रजत पदक जीतने पर बधाई दी।विपक्ष के नेता हुड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा, हरियाणा के लाल नीरज ने सोना जीत कर फिर किया कमाल। ‘गोल्डन बॉय’ नीरज ने सीधे ‘गोल्ड’ पर अपना भाला फेंक कर सारे देशवासियों का दिल जीत लिया है।उन्होंने कहा,साथ ही किशोर कुमार जेना ने रजत पदक जीत कर देशवासियों को दोहरी खुशी दी है। हुड्डा ने कहा, एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए आप दोनों खिलाड़ियों को ढेरों बधाई एवं शुभकानाएं। खट्टर और हुड्डा ने एशियाई खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी बधाई दी।

चोपड़ा के पैतृक गांव खंडरा में भी जश्न मनाया गया।चोपड़ा के पिता सतीश ने अपने गृहनगर में संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद थी कि हम स्वर्ण जीतेंगे, लेकिन खेल पूरा होने तक आपको इंतजार करना होता है। उन्होंने कहा इस बार देश के लिए खुशी दोगुनी हो गई है क्योंकि स्वर्ण और रजत दोनों भारत ने जीते हैं।बाद में उनके चाचा भीम चोपड़ा मिठाई बांटते दिखे।

- विज्ञापन -

Latest News