भिवानी तोशाम रोड़ पर TIT Senior Secondary School में खंड स्तरीय साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

भिवानी: एससीईआरटी गुड़गांव के द्वारा प्रायोजित साइंस मैथ एनवायरमेंट एग्जिबिशन तथा पोस्टर मेकिंग एवं रोल प्ले कंपटीशन का भिवानी ब्लॉक में आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल गौर जी के निर्देशन पर TIT वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री डीपी कौशिक एवं भौतिक प्रवक्ता अनिल अरोड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

इस कंपटीशन में ब्लॉक से लगभग 20 स्कूलों ने भाग लिया तथा अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न थीम्स के अनुसार बच्चों ने मॉडल बनाए जिसमें हेल्थ एनवायरमेंट ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन कंप्यूटेशनल थिंकिंग इत्यादि विषय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल गोड जी के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी अनिल गौड़ ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक ऑर्डिनेटर अनिल कुमार अरोड़ा ने मंच का संचालन किया खंड शिक्षा अधिकारी अनिल गौड़ ने बताया कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में साइंटिफिक टेंपरामेंट को बढ़ाने का काम करती है।

इस साइंस एग्जीबिशन में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त कर, जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए क्वालीफाई किया। तथा पांच थीम्स के ऊपर बच्चों ने दो ग्रुप 6th, 8th व 9th से 12th में बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये।

- विज्ञापन -

Latest News