विज्ञापन

Breaking: हरियाणा MSME की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट व्यापारी, विरोध स्वरूप अपनाएंगे गांधी वादी तरीका

हरियाणा MSME की कार्यप्रणाली से व्यापारी असंतुष्ट हैं। व्यापारियों का कहना है कि विरोध स्वरूप पंचकूला में एम एस एम ई के कार्यालय के बाहर 23 दिसंबर को सुबह हवन का आयोजन करेंगे। इतना ही नहीं गांधी वादी तरीका भी अपनाएंगे। समाजसेवी व उद्योगपति अजय वीर सहगल ने कहा कि एम एस एम ई की.

हरियाणा MSME की कार्यप्रणाली से व्यापारी असंतुष्ट हैं। व्यापारियों का कहना है कि विरोध स्वरूप पंचकूला में एम एस एम ई के कार्यालय के बाहर 23 दिसंबर को सुबह हवन का आयोजन करेंगे। इतना ही नहीं गांधी वादी तरीका भी अपनाएंगे। समाजसेवी व उद्योगपति अजय वीर सहगल ने कहा कि एम एस एम ई की सुस्त कार्यप्रणाली से इंडस्ट्री हरियाणा में सर्वाइव नही कर पाएगी।

Latest News