Breaking: यमुनानगर भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल के कांटो को जाम कर किया धरना प्रदर्शन

यमुनानगर के एशिया की नंबर एक माने जाने वाली सरस्वती शुगर मिल के बाहर आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर दो घंटे के लिए मिल के कांटो बंद कर दिया किसान मिल के कांटो पर ही बैठ कर गन्ने की तुलाई भी रोक दी और गन्ने के भाव को न बढाए.

यमुनानगर के एशिया की नंबर एक माने जाने वाली सरस्वती शुगर मिल के बाहर आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर दो घंटे के लिए मिल के कांटो बंद कर दिया किसान मिल के कांटो पर ही बैठ कर गन्ने की तुलाई भी रोक दी और गन्ने के भाव को न बढाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ किसानों ने जमकर भडास निकाली हालाकि दो घंटे के लिए किसान मिल के कांटो पर तो बैठेंगे ही लेकिन उसके बाद गन्ना यार्ड पर किसान धरना देकर सरकार के खिलाफ दिनभर हल्ला बोलेंगे दराअस्ल गन्ने के भाव 450 रू करने को लेकर सरकार पर किसान बराबद दवाब बना रहे है।

बता दें किसानो की तरफ से पहले भी धरना प्रदर्शन किया। मंत्रियों के घरों के आगे भी गन्ना लेकर किसान पहुंच गए, लेकिन सुनवाई न होने पर किसान बडे अंदोलन की तरफ इशारा कर रहे है हालाकि अभी किसान 9 जनवरी तक मिलों पर धरना प्रदर्शन करेंगे और बाद में 10 जनवरी को करनाल में एक महा पंचायत कर किसान गन्ने के भाव को बढाने को लेकर बडा निर्णय ले सकते है किसानों की माने तो पहले भी इसी तरहा सरकार ने किसानों की बात नही मानी और किसानों को मजबूरन दिल्ली का घेराव करना पडा और अब फिर से सरकार कुछ ऐसा ही करने के लिए किसानों को मजबूर कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News