विज्ञापन

बीफॉर्मा में इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़: चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में बैचलर ऑफ फामेर्सी (बीफॉर्मा) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। इसमें दाखिले लेने के इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवक्ता ने बताया कि इसमें बीफॉर्मा की कुल 60 सीटें हैं। हरियाणा स्टेट टेक्निकल.

चंडीगढ़: चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में बैचलर ऑफ फामेर्सी (बीफॉर्मा) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। इसमें दाखिले लेने के इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवक्ता ने बताया कि इसमें बीफॉर्मा की कुल 60 सीटें हैं। हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा बीफॉमेर्सी कोर्स में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) के रैंक के आधार पर इस पाठ्यक्रम में दाखिला होगा। यदि सीईटी वाले आवेदक उपलब्ध नहीं होते हैं या उनके आवेदन के बाद सीट खाली रहती है तो 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा।

ऑनलाइन सीईटी पास विद्यार्थियों से दाखिला फार्म की कोई फीस नहीं ली जाएगी। अन्य सामान्य श्रेणी के आवेदकों से 1000 रुपये व रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों से 700 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। दाखिले से संबंधित पात्रता शर्तें और अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहली सितंबर को विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल आवेदक 04 सितंबर मध्यरात्रि तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे। 05 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी और इसमें सफल आवेदक 08 सितंबर मध्य रात्रि तक फीस जमा करवा सकेंगे।

09 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खाली सीटों का विवरण अपलोड किया जाएगा। 11 सितंबर को यदि सीट्स रिक्त रहती हैं तो फिजिकल काउंसलिंग होगी। फिजिकल काउंसलिंग में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 12 सितंबर मध्य रात्रि तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। यदि इसके बाद भी कोई सीट खाली रहती है तो 15 सितंबर तक फस्र्ट-कम-फस्र्ट आधार पर सीटों को भरा जाएगा।

Latest News