हरियाणा के 160 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सम्मानित

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों का शिक्षा के पथ पर आगे बढ़कर समाज की सेवा का आहवान करते हुए कहा कि वे जीवन में समाज हित में कुछ विशेष करने का संकल्प लें। साथ ही विद्यार्थी कड़ा परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़े और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। वे लोक.

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों का शिक्षा के पथ पर आगे बढ़कर समाज की सेवा का आहवान करते हुए कहा कि वे जीवन में समाज हित में कुछ विशेष करने का संकल्प लें। साथ ही विद्यार्थी कड़ा परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़े और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। वे लोक निर्माण विश्रम गृह में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश से आए करीब 160 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। ये विद्यार्थी प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र थे, जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क, भाषा ए, वं सांस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News