विज्ञापन

सोनीपत में सफाई व्यवस्था ठप्प, हड़ताल पर कर्मी, 2 माह से नहीं मिला वेतन

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सोमवार को निगम क्षेत्र में सफाई नहीं हुई।

सोनीपत : दो माह से वेतन नहीं मिलने से खफा नगर निगम के संविदा सफाई कर्मियों ने अब पूर्वी क्षेत्र में भी काम बंद कर हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। जबकि रेलवे लाइन पार पश्चिमी क्षेत्र में एक सप्ताह पहले ही काम बंद कर दिया था, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सोमवार को निगम क्षेत्र में सफाई नहीं हुई।

कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता, वह तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। निगम क्षेत्र के संविदा सफाई कर्मी सोमवार को निगम पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने निगम कार्यालय से सुभाष चौक होते हुए वापस कार्यालय तक जुलूस निकाला और संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बकाया वेतन जल्द जारी करने की मांग की।

संविदा कर्मी प्रवीन, रविंद्र, सुनील व अन्य कर्मियों का आरोप है कि सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद उन्हें सूचना तक नहीं दी गई। पश्चिमी क्षेत्र के साथ पूर्वी क्षेत्र में भी 27 अगस्त को टेंडर खत्म होने के बावजूद निगम प्रशासन की तरफ से उनसे काम लिया गया। काम के बदले उन्हें वेतन जारी नहीं किया जा रहा है। जिससे खफा नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजा भाई, इकाई प्रधान भारत कंडेरा ने आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।

Latest News