हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की और कहा कि तेजली स्टेडियम को अपग्रेड किया जाएगा। तेजली स्टेडियम को तेजली मल्टीपल स्पोर्ट्स कंपलेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि 3 फेस में खेल विभाग की तरफ से 90 करोड की लागत से इसका अपग्रेडेशन होगा।