चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खट्टर ने शनिवार यहां प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रत्येक परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान वर्ष 2015 में पुन्हाना में वेयरहाउस बनाने की घोषणा की समीक्षा करते हुए इसके क्रियान्वयन में हुई देरी पर मुख्यमंत्री ने सख्त संज्ञान लेते हुएप्रशासनिक सचिव को एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि 2020 तक की लंबित घोषणाओं को इस साल में पूरा करें। इसके अलावा, वर्ष 2021, 2022 की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाई जाए।बैठक में हकीकत नगर करनाल में प्राइमरी स्कूल खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर अधिकारियों ने बताया कि इस गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल शुरु हो जाएगा। सिवानी तहसील के कुछ गांवों को भिवानी से हिसार में शामिल करने की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक टीम गठित कर सभी गांवों के सरपंचों के साथ ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कर वहां के लोगों की सहमति प्राप्त की जाए। इसके अलावा, अनाज मंडी, डबवाली में प्लेटफार्म के संबंध में निर्देश दिए कि आज शाम तक प्रक्रिया पूरी की जाए और काम जल्द शुरु कराया जाए।