विज्ञापन

CM मनोहर लाल ने ट्वीट कर थलसेना दिवस वीरों तथा सेवारत योद्धाओं के साहस व शौर्य को किया नमन

CM मनोहर लाला खट्टर ने ट्वीट कर थलसेना दिवस की शुबकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हिमालय के ऊंचे हिमाच्छादित शिखरों से हिन्द महासागर तक, कच्छ के रन से अरुणाचल प्रदेश तक मातृभूमि की रक्षा करने वाला हर जवान हमारी शान है। आज थलसेना दिवस पर मैं देश के लिए मर मिटने.

CM मनोहर लाला खट्टर ने ट्वीट कर थलसेना दिवस की शुबकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हिमालय के ऊंचे हिमाच्छादित शिखरों से हिन्द महासागर तक, कच्छ के रन से अरुणाचल प्रदेश तक मातृभूमि की रक्षा करने वाला हर जवान हमारी शान है। आज थलसेना दिवस पर मैं देश के लिए मर मिटने वाले वीरों तथा सेवारत योद्धाओं के साहस व शौर्य को नमन करता हूँ। जय हिन्द !

 

Latest News