विज्ञापन

CM मनोहर लाल का आज गुरुग्राम फरीदाबाद का करेंगे दौरा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

CM मनोहर लाल का आज गुरुग्राम फरीदाबाद का दौरा करेंगे। ब्रह्मकुमारी आश्रम की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय कन्वेंशन में 11:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। Women as Foundation of Value- based society के विषय पर कन्वेंशनरखी गई है। शाम को गुरुग्राम में ही IIM- रोहतक द्वारा G-20 से जुड़ी.

CM मनोहर लाल का आज गुरुग्राम फरीदाबाद का दौरा करेंगे। ब्रह्मकुमारी आश्रम की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय कन्वेंशन में 11:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। Women as Foundation of Value- based society के विषय पर कन्वेंशनरखी गई है। शाम को गुरुग्राम में ही IIM- रोहतक द्वारा G-20 से जुड़ी समिट में शिरकत करेंगे। शाम 5 बजे सुरजकुण्ड विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संघाई कॉरपोरेशन देशों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इस बार के सुरजकुण्ड मेले के संघाई कॉरपोरेशन देश सहयोगी देश है।

इसके साथ ही बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट केंद्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वे ‘मूल्य-आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं’ विषयवस्तु पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वे एक अखिल भारतीय जागरूकता अभियान- ‘परिवार को सशक्त बनाना’ भी शुरू करेंगी। गुरुग्राम – राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक दिल्ली से जयपुर मार्ग बाधित रहेगा। दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक जयपुर से दिल्ली मार्ग बाधित है। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से की अपील है कि ट्रेफिक एडवाइजरी का पालन करें।

Latest News