विज्ञापन

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में CM मनोहर लाल का संबोधन, कहा- देश में हम 5वें नंबर पर

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने संबोधन करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का धन्यवाद, प्रदेश को आज सहकारिता विभाग की 6 सौगातें दी है।  पानीपत शुगर मिल में एथनाल प्लांट, एग्रो मॉल, सांझी डेयरी जैसे प्रोजेक्ट हरियाणा को मिले।  पिछले 2 वर्षों में हैफेड का एक्सपोर्ट.

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने संबोधन करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का धन्यवाद, प्रदेश को आज सहकारिता विभाग की 6 सौगातें दी है।  पानीपत शुगर मिल में एथनाल प्लांट, एग्रो मॉल, सांझी डेयरी जैसे प्रोजेक्ट हरियाणा को मिले।  पिछले 2 वर्षों में हैफेड का एक्सपोर्ट बढ़ा, देश में हम 5वें नंबर पर हैं। देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का भारत बनाने में देंगे सहयोग, सबका साथ सबका विकास के सिंद्धांत पर काम करेंगे।  यहाँ के बासमती की विदेश में अलग पहचान, प्रदेश को आगे ले जाने में केंद्र सरकार का सहयोग हमेशा मिलता है।

Latest News