नशे की लत ने बनाया अपराधी, एक व्यक्ति की हत्या की रची साजिश

साइबर सिटी गुरुग्राम में तीन युवकों को नशे की ऐसी लत लगी कि तीनों नशा करने के साथ-साथ नशीले पदार्थ के सप्लायर बन बैठे।

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में तीन युवकों की नशे की लत ने बनाया अपराधी। इतना ही नही नशे में एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम देने निकल पड़े। तीनो वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पहुच गए सलाखों के पीछे।

आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 22.80 ग्राम हेरोइन, एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने कबूल किया कि वे मंहगा नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए मादक पदार्थ सप्लाई करते है और विभिन्न प्रकार की अपराधिक वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी मालूम चला कि गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोपी प्रशान्त को चोरी की मोटरसाईकिल सहित पुलिस से पकङवाया था और मारपीट भी की थी। जिसकी रंजीश रखते हुए,आरोपी प्रशान्त अपने साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति की रैकी भी कर चुके थे।

उसकी हत्या की वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे थे। परन्तु पुलिस ने हत्या की वारदात को अन्जाम देने से पहले ही हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।

- विज्ञापन -

Latest News