दिवाली की रात यमुनानगर में करोड़ों का नुकसान, पटाखे या शार्ट सर्किट? आखिर कैसे लगी आग

जगाधरी (हरीश कोहली) : दिवाली की रात यमुनानगर में दो जगह पर आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ दिवाली पर जहां पटाखों का शोर था तो दूसरी ओर गोदाम और गारमेंट्स की दुकान से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही थी। आग ने कई घंटे तांडव मचाया। आग की खबर लगते.

जगाधरी (हरीश कोहली) : दिवाली की रात यमुनानगर में दो जगह पर आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ दिवाली पर जहां पटाखों का शोर था तो दूसरी ओर गोदाम और गारमेंट्स की दुकान से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही थी। आग ने कई घंटे तांडव मचाया। आग की खबर लगते ही नात शरीफ हिंदुस्तान मोटर गैरेज के मालिक और कर्मचारी इकट्ठे हुए बल्कि भारी तादाद में आग को बुझाने के लोग जुट गए।

लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर चार से पांच गाड़ी आग बुझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान मोटर गैरेज में आग की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ राम कृपा गारमेंट्स की दुकान में आतिशबाजी की वजह से अचानक से आग लग गई। जब तक आग को बुझाते तब तक पूरी दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आनन फ़ानन में दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। जब तक आग को बुझाते तब तक सब कुछ राख हो चुका था। दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में इसलिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि जहां पर आग लगी थी वह तंग गली थी।

We are now on WhatsApp. Click to Join

- विज्ञापन -

Latest News