बेरहम दादी ने तीन महीने क़ी पोती को जमीन पर पटक कर मार डाला, लड़के की प्रेम विवाह से नाराज थे परिजन

सोनीपत: गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने एक साल पहले दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ है प्रेम विवाह किया था और इस प्रेम विवाह से राजेंद्र सिंह का पूरा परिवार नाराज चल रहा था और इस नाराजगी के चलते राजेंद्र और उसकी पत्नी ने कालूपुर में एक धर्मशाला में काफी.

सोनीपत: गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने एक साल पहले दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ है प्रेम विवाह किया था और इस प्रेम विवाह से राजेंद्र सिंह का पूरा परिवार नाराज चल रहा था और इस नाराजगी के चलते राजेंद्र और उसकी पत्नी ने कालूपुर में एक धर्मशाला में काफी दिन तक रहकर अपना जीवन व्यतीत किया। कुछ दिन पहले ही परिवार के लोगों के साथ सहमति बनने के बाद गांव भदाना में रहना शुरू किया था।

महीने की मृतका बेटी की मां ने बताया कि उसके पति दिहाड़ी मजदूरी पर गए हुए थे।आरोप है कि उसकी सास ने बिजली के तार हटा दिए थे। काम से लौटकर आने के बाद उसके पति राजेंद्र सिंह बिजली के तार लगाने के लिए गए तो इस दौरान विवाद हो गया। पीड़ित मां ने बताया कि उसकी सास ने उसकी गोद से उसकी बेटी को छीन लिया। आरूप है कि उसकी सांस रोशनी ने बच्ची को जमीन में पटक दिया और जिसकी वजह से उसकी सिर की हड्डी टूट गई और मौत हो गई। अपनी बेटी की मौत को लेकर पीड़ित मां ने न्याय की मांग की है और पीड़ित महिला ने बताया है कि उसकी जाति के कारण उसके सास ससुर उसे पसंद नहीं करते थे। पूरा परिवार राजेंद्र और उसकी पत्नी के दूसरी जाति में प्रेम विवाह से नाराज थे।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली महिला ने भदाना गांव के राजेंद्र के साथ दूसरी शादी प्रेम विवाह के रूप में की थी। और इससे पहले पति के साथ उसके दो बच्चे भी हैं। उसका पहला पति शराब का आदी होने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला ने पति से तंग आकर राजेंद्र के साथ 1 साल पहले प्रेम विवाह कर लिया और इस शादी से लड़की के परिजन खुश थे तो वही राजेंद्र सिंह का पूरा परिवार दूसरी जाति के विवाह से नाराज था और इसी के चलते राजेंद्र और उसकी पत्नी 1 साल तक कालूपुर में एक धर्मशाला में रह रहे थे और उसके पति मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से ही गांव बढ़ाना में अपने परिवार के साथ राजेंद्र अपनी पत्नी को लेकर लौट गया था लेकिन शादी को लेकर पूरा परिवार रंजीश रखे हुआ था और इसी के चलते 3 महीने की बेटी पर गुस्सा उतार कर उसे पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता राजेंद्र की शिकायत पर बच्ची की दादा दादी और चाचा के खिलाफ हत्या करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह की मां रोशनी,भाई जयभगवान (नान्हा) व अपने पिता रमेश के खिलाफ शिकायत दी थी।

 

- विज्ञापन -

Latest News