हरियाणा : फरीदाबाद में कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 (एनएच-5) पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को स्कूटी सवार दंपत्ति को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष घायल है। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 (एनएच-5) पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को स्कूटी सवार दंपत्ति को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष घायल है। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कार सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे लेकिन बीके चौक पर उन्होंने एक और कार को टक्कर मार दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  चश्मदीदों के मुताबिक कार में तीन युवक सवार थे और घटना के समय वे कथित तौर पर शराब के नशे में थे। पीड़ित दंपति के रिश्तेदार निशांत ने बताया कि उनके मामा ससुर और उनकी प}ी अन्नू खत्री जे ब्लॉक से अपने रिश्तेदारों से मिलकर स्कूटी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की चिकित्सा जांच कराकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- विज्ञापन -

Latest News