हिसार की बेटी अतिम पंघाल ने अंडर 20 रैसलिंग प्रतियोगिता में भारत देश के लिए गोल्ड मैडल जीता

हिसार: राजगढ रोज स्थित गंगवा में रहने वाली अतिम पंघाल ने अंडऱ 20 रैसलिगं में अतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दूसरी बार गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचा है। इसको लेकर परिजनो में खुशी का माहौल है अतिम का हिसार लौटने पर बडे धूम धाम से स्वागत किया जाएगा। अतिम के पिता राम निवास.

हिसार: राजगढ रोज स्थित गंगवा में रहने वाली अतिम पंघाल ने अंडऱ 20 रैसलिगं में अतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दूसरी बार गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचा है। इसको लेकर परिजनो में खुशी का माहौल है अतिम का हिसार लौटने पर बडे धूम धाम से स्वागत किया जाएगा। अतिम के पिता राम निवास ने कहा कि उनकी अतिम पंघाल ने जार्ड़न में आयोजित अडर 20 रैसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

उन्होने इसकी जीत का श्रेय अतिम के कोच को दिया है। उन्होने कहा कि परिजनो का अतिम के प्रति पूरी स्पोट रही है उन्होने यह उपेक्षा रखी है कि अतिम ओलपिक खेलो में गोल्ड मैडल जीत कर भारत देश का नाम रोशन करे। अतिम शुरु से कुश्ती खेल में अव्वल रही है उसने इससे पहले भी अंतराराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे मैडल जीते है। उन्होने बेटीयों को लेक संदेश दिया है कि बेटियों को कुश्ती खेल में भाग लेने दिया जाना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News