हिसार में आखिर क्यों नाराज़ हुए पशुपालक, रखी ऐसी मांगें

हिसार: नगर निगम कार्यालय के बाहर शहर के अलग अलग एरियों के पशुपालक व डेयरी संचालकों ने धरना दिया। इस दौरान पशुपालकों नें जमकर नारेबाजी की।पशुपालकों ने निकायमंत्री डॉ कमल गुप्ता के आवास पर ज्ञापन दिया।इस दौरान पशुपालकों ने मंत्री के सामने घर से निगम द्वारा पशु उठाने का विरोध जताया।पशुपालकों के अनुसार निकायमंत्री डॉ.कमल.

हिसार: नगर निगम कार्यालय के बाहर शहर के अलग अलग एरियों के पशुपालक व डेयरी संचालकों ने धरना दिया। इस दौरान पशुपालकों नें जमकर नारेबाजी की।पशुपालकों ने निकायमंत्री डॉ कमल गुप्ता के आवास पर ज्ञापन दिया।इस दौरान पशुपालकों ने मंत्री के सामने घर से निगम द्वारा पशु उठाने का विरोध जताया।पशुपालकों के अनुसार निकायमंत्री डॉ.कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि भविष्य में निगम की टीम घरों से पशु नही उठाएंगी। इसके बाद पशुपालकों ने धरना समाप्त कर दिया। मांग की है कि नजायज पकड़ी हुई गाय बिना जुर्माना छोड़ी जाए और पशुपालकों के खिलाफ दर्ज मुकदमें खारिज किया जाए। 2 पशुपालक जो शहर से बाहर गाय चराने जाते है उन्हे ना पकड़ा जाए। 3 आवारा पशु जो जनहानि करते है। उनको पकड़ा जाए। 04 सभी पशुपालकों व डेयरीवालों को शहर से बाहर निर्धारित जगह दी जाएं।

मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया है। भविष्य में निगम घरों से पशुओं को नही पकड़ेगा। वही टीम द्वारा घरों से करीब पकड़ी गई 57 गौंवश को छोड़ा जाएगा। पशुपालक ने बताया कि अगले शनिवार को पटेल भवन में पशुपालकों की मिंटिग बुलाई गई। इस दौरान निगम द्वारा ज्ञापन की मांगों को संज्ञान नही लिया तो शहर के पशुपालक मिंटिग कर बड़ा फैसला लिया जाएगा।बता दे कि शहर में बेसहारा गौवंश कों पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा 4 दिन के लिए महा पशुपकड़ो अभियान चलाया गया था।जिसमें करीब 250 गौवंशों को पकड़ा था इस दौरान पशुपालकों ने आरोप लगाया था कि निगम की टीम ने घरों से गौंवंश को ले जाने का आरोप लगाया था।

पढ़े बड़ी खबरें :सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में सीबीआई की टीम ने किया नया खुलासा

- विज्ञापन -

Latest News