पलवल में छेड़छाड़ ​​का विरोध करने पर आरोपी ने परिवार पर किया हमला, घर और दुकान में की तोड़फोड़, मामला दर्ज

जिले में लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक परिवार के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित 20 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पलवल: जिले में लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक परिवार के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित 20 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार रसूलपुर रोड निवासी पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है। जिसके चलते उसकी बेटी भी उसके साथ रहती है। भाई की बेटी व उसकी बेटी किसी निजी काम से बाजार जा रही थी। उसी समय पड़ोसी कमल, खुशाल व रोहित ने रास्ते में उनका रास्ता रोक लिया और बदसलूकी करते हुए झगड़ा करने लगे।

इसकी सूचना मिलने पर वह खुद वहां पहुंचा और समझाने लगा। लेकिन आरोपी युवकों ने उसके साथ भी बदसलूकी व गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देकर वहां से चले गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद उक्त तीनों युवक सहित 15-20 अन्य लड़कों के साथ उसके घर व दुकान पर आ गया और सभी आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे, रॉड, देशी तमंचा और कुल्हाड़ी थी। आते ही उन्होंने उस पर और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने उन्हें घायल कर दिया।

आरोपियों से बचने के लिए पीड़ित ने अपने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर और दुकान का सामान बुरी तरह से तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट में परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों समेत 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News