विज्ञापन

जन संघर्ष मंच ने दिल्ली पुलिस का फूंका पुतला, कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग की

हरियाणा : पिछले कई दिनों से यौन शोषण के मामलें में इंसाफ के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की लड़ाई की आंच अब प्रदेश के कोने कोने तक सुलगने लगी है। इससे पहले विपक्षी दलों के साथ साथ सामाजिक व छात्र संगठनों द्वारा समर्थन देने का एलान किया गया.

हरियाणा : पिछले कई दिनों से यौन शोषण के मामलें में इंसाफ के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की लड़ाई की आंच अब प्रदेश के कोने कोने तक सुलगने लगी है। इससे पहले विपक्षी दलों के साथ साथ सामाजिक व छात्र संगठनों द्वारा समर्थन देने का एलान किया गया है। वही आज इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के पुराण बस स्टैंड नजदीक जन संघर्ष मंच हरियाणा कुरुक्षेत्र इकाई ने भारी संख्या में इक्कठा होकर दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका तो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग रखी। जन संघर्ष मंच की महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है।

वही दूसरी ओर भाजपा के नेता बेटियों का यौन कर रहे है। अपने ऊपर हुए यौन उत्पीड़न मामलों में इंसाफ के लिए धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अभी तक न्याय की किरण दिखाई नही दे रही। क्योंकि सरकार आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। महिला खिलाड़ियों द्वारा दी गई शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन इसके बावजूद भी महिला पहलवानों के बयान तक दर्ज नही किये गए।जिसकी मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है। सुदेश कुमारी ने कहा कि अगर महिला पहलवानों को न्याय नही मिला तो जन संघर्ष मंच एक बड़ा आंदोलन सरकार और बृज भूषण के खिलाफ करने को तैयार है। इन खिलाड़ियों की सुध लेने वाला कोई नही है। बड़े ही शर्म की बात है कि जिन महिला पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया हो उसे न्याय पाने के लिए यूँ सड़को पर बैठना पड़ रहा है। जन संघर्ष मंच इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है और अपना पूर्ण समर्थन देने का एलान भी करता है।

Latest News