विज्ञापन

CM मनोहर लाल ने बजट में कैथल एलिवेटेड पुल का कार्य जल्द पूरा करने पर खुशी मनाते नजर आए शहर की कई संस्थाएं

कैथल भाजपा के कपिल कमल कार्यालय में शहर की कई संस्थाओं ने कैथल में रोहतक की तर्ज पर बनने वाले एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य हरियाणा बजट में मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द पूरा कराए जाने पर धन्यवाद करते नजर आए। बता दे कि शहर की कई संस्थाएं आज कैथल बीजेपी कार्यालय में सांसद नायब सिंह सैनी.

कैथल भाजपा के कपिल कमल कार्यालय में शहर की कई संस्थाओं ने कैथल में रोहतक की तर्ज पर बनने वाले एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य हरियाणा बजट में मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द पूरा कराए जाने पर धन्यवाद करते नजर आए। बता दे कि शहर की कई संस्थाएं आज कैथल बीजेपी कार्यालय में सांसद नायब सिंह सैनी को पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर धन्यवाद करती नजर आई।

इस मौके पर सासद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार के साझा प्रयासों मे प्रदेश में रेलवे का विस्तार किया जा रहा है। वही जाम मुक्त करने के लिए रेलवे फाटको को बंद कर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आवागमन में तेजी आई है और उसे हर जाममुक्त हुआ है वही कैथल में एलिवेटेड पुल निर्माण से कैथल को नई पहचान मिलेगी वहीं शहर की संस्थाओं ने भी सांसद नायब सिंह सैनी कैथल भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कठवाड़ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इनके सांझा प्रयासों से यह आज जनप्रयास सफल हुआ है और अब जल्द ही एलिवेटेड पुल बनेगा वही कैथल को एक नया सौगात मिलेगी।

Latest News