पलवल में गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला फ्लैट में लगी भीषण आग,लाखों का हुआ नुकसान

पलवल में गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला फ्लैट में लगी भीषण आग

पलवल: जिले के न्यू सोहना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में भगवान परशुराम धर्मशाला के सामने एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के फ्लैट में लगी भयंकर आग से घर का सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग से घर में रखा गैस का एक सिलेंडर फटने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी सहम गए। गनीमत रही आग फ्लैट के पिछले हिस्से में लगी रही।

घर में मौजूद सभी पांच सदस्य सामने दरवाजे बाहर निकलकर सीढ़ीयों से नीचे उतर गए और आग से अपनी जान बचा ली। आपको बता दें कि, बिल्डिंग के तीसरी फ्लोर पर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था।

पलवल शेखपुरा निवासी आरिफ पुत्र मजीद पिछली महीने 21 तारीख से ही अपनी पत्नी दो बेटी और दो बेटों को लेकर फ्लैट में रहना शुरू किया था। अभी उन्हें यहां रहते बीस दिन ही हुए थे कि यह हादसा हो गया। आरिफ ने बताया किअगले महीने की 26 तारीख को उसकी बड़ी बेटी की शादी है । जिसके लिए परिवार की तैयारियां चल रही थी। दो घण्टे पहले ही शॉपिंग करके आए थे।

पत्नी व बेटियों को फ्लैट पर छोड़कर निधि हॉस्पिटल चला गया था जहां पर पीआरओ का काम करता है। बच्चों से फोन पर मिली सूचना कब बाद घर पर आया तो देखा घर में रखे कपड़े- ज्वेलरी और अन्य सामान भी जल गए हैं। मामले की गम्भीरता और आग लगने से स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाने के कारण मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया।

- विज्ञापन -

Latest News