स्टेट हाईवे 148B से जुड़ी समस्याओं को लेकर एडीसी को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

जिले मे स्टेट हाईवे 148बी से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनो के लोगो ने राव तुलाराम चौक से हाथ मे तिरंगा लेकर प्रदर्शन करते हुए तिरंगे के साथ जिला उपायुक्त के नाम लिखा ज्ञापन एडीसी को सौंपा है।

महेंद्रगढ़: जिले मे स्टेट हाईवे 148बी से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनो के लोगो ने राव तुलाराम चौक से हाथ मे तिरंगा लेकर प्रदर्शन करते हुए तिरंगे के साथ जिला उपायुक्त के नाम लिखा ज्ञापन एडीसी को सौंपा है। सामाजिक कार्यकर्ता बलवान फौजी ने बताया कि व्यापारियों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी थी।

लगातार अधिकारियों को लोगों की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा था। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था। उन्होंने कहा की स्टेट हाईवे पर कट की संख्या बढ़ाने, चौराहों पर सर्कल बनाने और केंद्रीय विश्वविद्यालय से गांव नांगल सिरोही तक टाईल की जगह हरे-भरे पौधे लगाने की मांग रखी गई है। उन्होने कहा कि स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वाहन तेजी से गुजरते हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ( HSIIDC) एचएसआईआईडीसी की ओर से महेंद्रगढ़ शहर के अंदर स्टेट हाईवे पर कम कट दिए गए हैं। जिस कारण भविष्य में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। एडीसी दीपक बाबूलाल कारवा ने कहा कि स्टेट हाईवे 148 बी की समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठनों ने हमें जो ज्ञापन सोपा है उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करके सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News