विज्ञापन

विपक्ष ने WORLD CUP की हार का PM को ठहराया जिम्मेदार, अनिल विज ने दिया करारा जवाब

अंबाला: जिस दिन से भारत क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी है उस दिन से विपक्षी पार्टियां एक ही मुद्दा भुना रही है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार प्रधानमंत्री मोदी के कारण हुई है जिसको लेकर सभी पार्टियां प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है तेलंगाना के मंत्री और BRS नेता के.टी. रामा राव.

- विज्ञापन -

अंबाला: जिस दिन से भारत क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी है उस दिन से विपक्षी पार्टियां एक ही मुद्दा भुना रही है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार प्रधानमंत्री मोदी के कारण हुई है जिसको लेकर सभी पार्टियां प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है तेलंगाना के मंत्री और BRS नेता के.टी. रामा राव के उस बयान का गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था की “PM मोदी और अमित शाह का एक ही रवैया है पहले जुमला फिर हमला” विज का कहना है की चुनाव की तलवार उनके सिर पर लटक रही है। जिनके सिर पर तलवार लटक रही होती है वही ऐसी बहकी बहकी बाते करते है।

वही शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि “इस देश को 2014 से पनौती लगी है, 2024 में पनौती खत्म हो जाएगी” जिसपर विज ने इंडिया पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये सब मिल कर एक ही भाषा का इस्तेमाल करना चाहते है और अपना स्तर लोगों को दिखा रहे है। इस बार भारत के वर्ल्डकप हारने पर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को हार का जिम्मेवार ठहरा रहा है और जम कर हल्ला बोल रहा है वही पर कटाक्ष करते हुए विपक्षी नजर आ रहे हैं इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि “अगर मैच कोलकता में होता तो भारतीय क्रिकेट टीम जीत जाती, भारतीय टीम वहां हारी जहां पापी मौजूद थे” इस पर विपक्ष को करारा जवाब देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा की ये खेल के बारे में भी जितने भी नेता बोल रहे है उनको खेल की एबीसीडी भी नही आती उन्हें खेल की भावना नहीं पता हर खेल में एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है और उन दोनो को ही स्वीकार करना होता है।

 

 

Latest News