रोहतक से दो दिन से लापता युवक का दिल्ली के पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

शहर के रविदास नगर से दो दिन से लापता युवक का शव दिल्ली के पास नहर में संदिगध परिस्थितियों में मिला है।

रोहतक: शहर के रविदास नगर से दो दिन से लापता युवक का शव दिल्ली के पास नहर में संदिगध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों ने इस संबंध में आर्य नगर थाना में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार रविदास नगर निवासी रविंद्र चावला ने बताया कि उसका बेटा अतुल बीस अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे घर से गाडी लेकर हिसार बाईपास स्थित फैक्ट्री के लिए निकला था, लेकिन वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा। इसके बाद अतुल से फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि वह फैक्ट्री के काम से गांव टिटोली आया हुआ है और शाम तक वापिस घर आ जाएगा, लेकिन अतुल रात तक घर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने काफी जगह उसकी तलाश की, लेकिन अतुल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन आर्य नगर थाना पहुंचे और इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच की तो अतुल की गाड़ी सोनीत के गांव रोहट के पास संदिगध परिस्थितियों में खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के समीप नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि अतुल शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

- विज्ञापन -

Latest News