शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार असंतुलित होकर पलटी, 2 की मौत

शादी समारोह से घर लौट रहे युवकों की कुलताना चौक के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई

रोहतक: शादी समारोह से घर लौट रहे युवकों की कुलताना चौक के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव गढ़ी बोहर निवासी सुमित ने बताया कि उसके परिवार में शादी थी, जिसमें कई रिश्तेदार सांपला आए हुए थे। अखिल निवासी गांव बसई व महेश निवासी गांव हिन्दयाण गाड़ी लेकर शादी समारोह में आए थे।

जब अखिल व महेश शादी समारोह से वापिस घर जा रहे रथे तभी कुलताना चौक के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी को साइड मार दी, जिससे गाड़ी अंसतुलित होकर पलट गई और सड़क के किनारे नाले में जा रही। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और गंभीर हालत में अखिल व महेश को कार से बाहर निकाला और ईलाज के पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस पीजीआई पहुंचे और इस बारे में पता किया। सांपला पुलिस ने इस संबंध में सुमित की शिकायत अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News