केन्द्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की सोच के साथ बढ़ रही हैं आगे : डॉ. बनवारी लाल

रोहतक: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सरकारों द्वारा सभी वगोर्ं के कल्याण के लिए अंत्योदय की सोच के साथ योजनाएं बनाई जा रही है। योजनाओं के यान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए जल ही जीवन.

रोहतक: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सरकारों द्वारा सभी वगोर्ं के कल्याण के लिए अंत्योदय की सोच के साथ योजनाएं बनाई जा रही है। योजनाओं के यान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए जल ही जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर परिवार को नल से जल उपलब्ध करवाकर हरियाणा यह लक्ष्य हासिल करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। सहकारिता मंत्री सोमवार को स्थानीय वार्ड एक में एचएसआईआईडीसी के खंडित जलघर के जीर्णोद्घार कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थिगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जल की हर बूंद का सदुपयोग करें।

जल प्रकृति का अनमोल संसाधन है। जल को व्यर्थ न बहाये। उन्होंने कहा कि इस जलघर से दो वार्ड तथा पांच कॉलोनियों के नागरिक लाभान्वित होंगे, जिसके जीर्णोद्घार कार्य पर 13 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी। सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 3 करोड़ रुपये की 5 एकड़ भूमि इस कार्य के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ हर क्षेत्र में नागरिकों को पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा सरकार हर नागरिक के लिए पीने के पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के लिए कृत संकल्प है। इससे पहले सहकारिता मंत्री ने भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल परिसर में चीनी मिल तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किये गए सरकारी रिटेल पेट्रोल पम्प के उद्घाटन तथा उपभोक्ता स्टोर के भवन के शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 746 पैक्स को कम्पनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा इनके विकास के लिए हरियाणा को 3900 करोड़ रुपये का फंड अलॉट किया गया है। सरकार द्वारा इन सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए चीनी मिलों में एथनौल प्लांट भी स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सहकारिता के साथ जुड़र अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी यही प्रयास है कि सहकारी चीनी मिल सरकारी न रहकर पूरी तरह से सहकारी बनकर आत्मनिर्भर हो। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेवाएं ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार कम हुआ है तथा योजनाओं व सेवा का लाभपात्रों तक घर बैठे पूरा लाभ पहुंच रहा है। नागरिकों का जीवन सुगम हुआ है।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास जैसी योजनाओं का लाभ अब किसी विशेष आरक्षित वर्ग के लोगों के अलावा अब सामान्य वर्ग के लोगों को भी वार्षिक आय के आधार पर मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जा रही है तथा सरकारी नौकरी से वंचित परिवारों के उम्मीदवारों को पांच अतिरिक्त अंक दिये जा रहे है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त अजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, डिप्टी मेयर अनिल कुमार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News