हरियाणा के करनाल में ईंटों से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली नहर में जा गिरी। इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक और उसका साथी भी पानी में डूब गए। जिसमें से ट्रैक्टर चालक को लोगों द्वारा बचा लिया गया। लेकिन चालक का साथी नहर में बह गया। जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर–ट्रॉली को नहर से बाहर निकाला। ट्रैक्टर चालक की पहचान गांव राजौंद निवासी काला सुबह करीब ढाई बजे ट्रॉली में ईंटें भरकर मुनक से पानीपत जा रहे थे।
रस्ते में पानीपत मार्ग में ट्रैक्टर के पहिया के ब्रेक साइड से एक्सेल टूट गया। जिस कारण से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। इस समय ट्रैक्टर एक नहर के पास था। असंतुलित हो ट्रैक्टर नहर में जा डूबा। काला का साथी रमेश भी ट्रैक्टर में हादसे के दौरान मौजूद था। जिस कारण से वह पानी में बह गया।
स्थान पर मौजूद रणधीर ने बताया कि नहर के आसपास मौजूद लोगों ने चालक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन उसके साथी को भी निकाल पाए। सदर थाना पानीपत की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। जिनके नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। अंदेशा है कि साथी रमेश बह गया है या तो ट्रैक्टर के नीचे दब गया है। हालांकि नहर का पानी कम करवा दिया गया है।