विज्ञापन

भिवानी में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, चालान न भरने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार नए ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया है।

- विज्ञापन -

भिवानी: जिले के देवीलाल चौक पर पुलिस अधीक्षक भिवानी के निर्देशों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार नए ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर वाहन चालक का पहला चालान हो चुका है और उसने चालान नहीं भरा है तो दोबारा गाड़ी पकड़े जाने पर उसे डिटेन किया जाएगा। ट्रैफिक एसएचओ सुरेश कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है की चालान होने पर समय अवधि में चालान भरे अन्यथा दोबारा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा डिटेन कर लिया जाएगा।

उन्होंने आम नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया और आह्वान किया की वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट व मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें।

Latest News