चूड़धार में फंसी दो विदेशी महिला पर्यटकों वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित बचाया

सिरमौर जिले के चूड़धार में फंसी भारतीय मूल की दो विदेशी महिला पर्यटकों को सुबह वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर

हिमाचल: सिरमौर जिले के चूड़धार में फंसी भारतीय मूल की दो विदेशी महिला पर्यटकों को सुबह वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित निकाला गया। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि इन दो महिला पर्यटकों की शुक्रवार शाम चूड़धार के तीसरी में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी, जिसके तुरंत बाद महिलाओं को सुरक्षित बचाने के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध किए गए। उपायुक्त ने बताया कि रेस्क्यू की गईं महिलाएं रिचा अभय सोनावाने और सोनिया रतन का जन्म भारत में हुआ और इनके पास यूएसए का पासपोर्ट है। जानकारी के अनुसार इस महिला की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई है। दो महिला पर्यटकों को शनिवार सुबह सकुशल चंडीगढ़ पहुंचा दिया गया है, जहां पर इनका उपचार किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News