CM Sukhu ने Una में किए 230 करोड़ के शिलान्यास और उद्वघाटन

ऊना (गजेंद्र) : किस गरंटी की बात कर रहे है बीजेपी के लोग, 15 लाख अभी तक नहीं आया, 2 करोड़ लोगों को रोजगार नहीं दें पाए, पहले अपनी ग्रंटिया तो पूरी कर लें। यह बात आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए.

ऊना (गजेंद्र) : किस गरंटी की बात कर रहे है बीजेपी के लोग, 15 लाख अभी तक नहीं आया, 2 करोड़ लोगों को रोजगार नहीं दें पाए, पहले अपनी ग्रंटिया तो पूरी कर लें। यह बात आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए उत्तर में कहीं। उन्हाेंने कहा कि जो हमने ग्रंटिया दी है वो पूरी हो रही है चाहे वो ओपीएस की बात हो या फिर स्टाटप योजना की। वहीं उन्होंने आज लगभग 18 योजनाओं का शिलान्यास व उद्वघाटन भी किया, जिनकी अनुमानित राशि लगभग 230 करोड़ बताई गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि जब तो डबल इंजन की सरकार थी, तो उनसे पीजीआई सैटलाइट सेंटर था तब उनसे उसकी एनवायरमेंट क्लीयरेंस भी नहीं हुई वह भी मैने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस एनवायरनमेंट क्लियर को करवाया, और इस कार्य को खुद शुरू करवाया। अब 5 साल में पीजीआई सेंटर बनाने की घोषणा इनके द्वारा की हुई थी, लेकिन ऊना मैं उसका कार्य शुरू नहीं करवा सके। हमने वह कार्य शुरू करवाया और जो लोग इस प्रकार की बात कर रहे हैं।

उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है। उनकी राजनीति सिर्फ विरोध की है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आते रहेंगे तो यह इस प्रकार की बातें करते रहेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी ने एक महीने में जो इतनी बुरी हालत में आर्थिक बदहाली की व्यवस्था मिली थी। उसको हम दुरुस्त कर रहे हैं और जो काम रूके हुए थे, उनमें हमने तेजी लाई हैं।

वहीं उन्हाेंने केंद्र सरकार व बीजेपी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने कहा था कि 15 लाख रुपए सबके खाते में आएंगे, क्या वो आ गए है। अनुराग सिंह ठाकुर उनका जवाब दें। हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की गई थी। अनुराग ठाकुर उसका भी जनता को जवाब दें, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की हर साल बात की गई थी, उनका भी जवाब उनका देना चाहिए ,और हमारी ऊना से हमीरपुर की रेलवे लाइन पिछले चुनावों से चली थी उसका जवाब दें।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब आए थे तो उन्होंने बोला था कि 50 साल से एक लाइन ऊना तलवाड़ा बन रही है, आने वाले 2 सालों में उनका काम पूरा कर दूंगा। वह अभी तक उसका भी कम पूरा नहीं हुआ उनका जवाब दें, वहीं उन्हांने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अधिकारी, जिन्होंने ओल्ड पेंशन की लड़ाई लड़ी थी, इस सरकार ने पहला वादा किया था और हम उसे वादे में 136000 कर्मचारियों को पेंशन का वादा हमने पूरा कर दिया है।

दूसरी हमारी गारंटी में हमने बोला था की विधानसभा क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे। और हमने बोला अगले साल से सभी स्कूलों में इंग्लिश शुरू कर दी जाएगी। तीसरी गारंटी 680 करोड रुपए की स्टार्टअप योजना है, जो युवाओं के लिए हम लेकर आए हैं। 680 करोड़ रुपए के साल के भीतर आएंगे। प्रथम चरण में अगर कोई ई-टैक्सी लेता हैं। अगर 20 लाख की ई-टैक्सी लेता है तो उसे 10 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी। और उसकी टैक्सी को सरकार के ऑफिसों में भी लगाएंगे और 40 से ₹50 की अशोर्ड इनकम का हमने वादा किया है। उन्होंने कौन सी ऐसी योजना लाई उनको बताना चाहिए। निश्चित तौर पर जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलता और बेरोजगारी बढ़ती है तो युवा जो है वह बदलाव तब लाता है, हमने अभी इसी साल 15000 लोगों को रोजगार सरकारी क्षेत्र में देने की बात की हैं।

- विज्ञापन -

Latest News