विज्ञापन

माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में अष्टमी को उमड़ा आस्था का सैलाब

कांगड़ा (मनोज) : शारदीय नवरात्र से दौरान नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में अष्टमी को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का आना जारी हो गया। वहीं दिन भर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा पड़ा रहा। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए मां के दर्शन कर रहे थे।.

कांगड़ा (मनोज) : शारदीय नवरात्र से दौरान नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में अष्टमी को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का आना जारी हो गया। वहीं दिन भर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा पड़ा रहा। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए मां के दर्शन कर रहे थे। अष्टमी को हज़ारों श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन के साथ मां के दर्शन किए। अष्टम नवरात्र को श्रद्धालुओं ने महागौरी के रुप में माता श्री बज्रेश्वरी देवी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Latest News