भरमौर में तेज बारिश-बर्फबारी, कई जगह भूस्खलन से भारी तबाही

भरमौर समूचे विधानसभा क्षेत्न में शुक्रवार से चल रहे बारिश-बर्फवारी के दौर ने भारी तबाही मचाई है।

भरमौर: भरमौर समूचे विधानसभा क्षेत्न में शुक्रवार से चल रहे बारिश-बर्फवारी के दौर ने भारी तबाही मचाई है। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंबर ने यह जानकारी देते हुए बताया की समूचे भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बारिश -बर्फबारी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसमें कुवांरसी पंचायत के हीलिंग गांव में मकान पर चट्टान गिरने से मचला राम के घर का नुक़सान हुआ है व घर वालों ने भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं दूसरी तरफ गरोला पंचायत में भी भारी भूस्खलन के चलते संराय व श्मशान घाट ध्वस्त हुए हैं।

बी डी सी सदस्य पवन कुमार शर्मा ने इसके बारे भरमौर प्रशासन को सूचित किया है।इसके अलावा तुंदा पंचायत के गांव गुवाड में भी घर का डंगा गिरा है व खणी पंचायत के लमणोता गांव में भी एक पक्के मकान को नुक्सान पहुंचा है। इसके अलावा औरा पंचायत में भी एक घर का डंगा ध्वस्त हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंबर ने होली तहसील में रविवार को नेटवर्क समस्या को लेकर आपित्त जताई उन्होंने बताया की जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली में रविवार को नेटवर्क की समस्या रही उन्होंने इस पर कडा संज्ञान लेते हुए बताया की ऐसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को नेटवर्क की सुविधा न मिल पाना कंहा तक उचित है।

इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंबा -भरमौर नैशनल हाइवे सड़क मार्ग रविवार को सिर्फ बग्गा तक ही बाहनो की आवाजाही के लिए बहाल रहा इसके आगे भरमौर तक रास्ता जगह -जगह भूस्खलन के चलते अवरूद्ध रहा व इसमें छोटे वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पाई। यह जानकारी नैशनल हाइवे अथारिटी चंबा के सहायक अभियंता धर्म चंद शर्मा ने दी। वहीं दूसरी तरफ बी एम ओ भरमौर शुभम भंडारी ने भी यह जानकारी देते हुए बताया की भारी बारिश -बर्फवारी के चलते विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाई गई । वहीं दूसरी तरफ भरमौर उपमंडल में विधुत सप्लाई सामान्य रही अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंबर ने बताया की बारिश -बर्फवारी के चलते हर वस्तु स्थिति पर नजर रखी जा रही है व क्षेत्न के लोगों की हर समस्या पर भरमौर प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News