शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों के तबादले कर दिये हैं। इसके अलावा 12 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना प्रदेश सरकार ने गुरुवार को जारी की है।
जारी अधिसूचना के तहत जिन तीन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं, उनमें सार्थक शर्मा को रोहड़ू से कोटली जिला मंडी, आशीष ठाकुर को कोटली से चुराह तथा हुसैन चंद को खुंडियां से मंडी सदर तहसील में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा जिन 12 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी गई है, उनमें देशराज, किरण देवी, कुश कुमार, रोहित, नीरज, अनिल शर्मा, एएस ठाकुर, सौरभ धीमान, रजत शर्मा, संजीव कुमार, अतर सिंह तथा ज्ञानचंद शामिल हैं।
जिनमें 10 को तैनाती दी गई है। देशराज को टिक्कर, किरण देवी को निहरी, कुश कुमार को नेरवा, रोहित को कुपवी, नीरज को बंजार, अनिल शर्मा को ननखड़ी, एएस ठाकुर को सलूणी, सौरभ धीमान को टौणी देवी, रजत शर्मा को निरमंड तथा अतर सिंह को संगड़ाह तहसील में तहसीलदार तैनात किया गया है।
वहीं दो अन्य तहसीलदारों संजीव कुमार तथा ज्ञानचंद के तैनाती आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। इन दोनों तहसीलदारों को अपने विभाग में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने को कहा गया है।