Snowfall के बाद Manali की सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, Nehru Kund से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक

मनालीः अटल-टनल मनाली में बर्फबारी के बाद लोगों की आवाजाही के लिए टनल को बंद कर दिया गया है, पिछले कल से हुई बर्फबारी के बाद अब तक टनल के साउथ पोर्टल के पास 2 फुट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ चुकी है, जिसके चलते मनाली से सिर्फ नेहरू.

मनालीः अटल-टनल मनाली में बर्फबारी के बाद लोगों की आवाजाही के लिए टनल को बंद कर दिया गया है, पिछले कल से हुई बर्फबारी के बाद अब तक टनल के साउथ पोर्टल के पास 2 फुट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ चुकी है, जिसके चलते मनाली से सिर्फ नेहरू कुंड तक ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है। पिछले कल भी अचानक हुई बर्फबारी के बाद टनल में रात में करीब 250 वाहन अटक गए थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा 8 घंटे की मशकत के बाद निकाला गया।

मनाली के पलचान तक बर्फ की सफेद चादर ढकी हुई है। हालांकि मनाली शहर में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि मनाली की सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। मनाली आने वाले सैलानियों को नए साल पर भी इसी तरह का लंबा जाम देखने काे मिल सकता है। हालांकि प्रशासन द्वारा मनाली में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News