विज्ञापन

श्रावण अष्टमी मेलो को लेकर माता श्री बज्रेश्वरी देवी न्यास की बैठक आयोजित

कांगड़ा (मनोज): 17 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेलो को लेकर माता श्री बज्रेश्वरी देवी न्यास की बैठक मंदिर सहायक आयुक्त एवम उपमंडलाधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान तहसीलदार ,मंदिर अधिकारी पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । उपमंडलाधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर ने बताया कि.

कांगड़ा (मनोज): 17 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेलो को लेकर माता श्री बज्रेश्वरी देवी न्यास की बैठक मंदिर सहायक आयुक्त एवम उपमंडलाधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान तहसीलदार ,मंदिर अधिकारी पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । उपमंडलाधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर ने बताया कि 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को पूर्ण करने के उचित दिशा निर्देश सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए। ताकि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होने बताया कि नवरात्र के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थाई अतिरिक्त सफाई कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों व होम गार्ड की तैनाती की जाएगी। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर तहसील चौंक से दोमेला चौंक तक वन वे व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा । वही बड़ी गाडियां बाईपास मार्ग में खड़ी की जाएगी । उन्होंने बताया कि मेलों के दौरान बाहरी राज्य से आने वाले बरसात के मौसम में खड्ड के क़रीब न जाए इसके लिए उन्हें प्रशासन द्वारा तो जागरूक किया जाएगा । वही एनडीआरएफ की टीम की भी तैनाती की जाएगी।वही स्थानीय लोगों का भी सहयोग चाहिए कि बाहरी लोगों को खड्ड के किनारे जाने से रोके। वही सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। जगह जगह साइन बोर्ड लगाएं जायेंगे ताकि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी ना हो। मेले के दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।

Latest News