Rampur में अंडर-19 छात्र-छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर हुई बैठक

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंडर-19 छात्र-छात्राओ की खंड, जिला और राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापक गणों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी आने वाले महिनों में अंडर-19 छात्र और छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंडर-19 छात्र-छात्राओ की खंड, जिला और राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापक गणों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी आने वाले महिनों में अंडर-19 छात्र और छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा की गई। इस दौरान जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर रत्न गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता जून महीने से शुरू हो जाएगी। पहले खंड स्तरीय, जिला स्तरीय उसके बाद राज्य स्तरीय होगी।

उन्होंने बताया कि रामपुर बुशहर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दत्तनगर और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्यूरी में प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। छात्र वर्ग की प्रतियोगिता दत्तनगर में और छात्राओं की ज्यूरी स्कूलों में होगी, जिसको लेकर तिथि भी जल्द ही निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामपुर में हमारी टीम इन प्रतियोगिताओ को करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। इसको लेकर सरकार भी बढ़ावा दे रही है और अध्यापकगण भी प्रयास कर रहे हैं कि छात्र खेलों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करें। वहीं, इस दौरान डीपी संजय नेगी ने बताया कि रामपुर के छात्र भी खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते सालों में खंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रामपुर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि इस बार भी छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News