बजौरा में 3 दिनों से फंसे 500 से अधिक वाहन चालक, प्रशासन पर निकाली भड़ास

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कुल्लू का संपर्क भी बीते तीन दिनों से अन्य जिला से पूरी तरह से कट गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से ना तो सब्जी के सप्लाई हो पा रही है और न.

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कुल्लू का संपर्क भी बीते तीन दिनों से अन्य जिला से पूरी तरह से कट गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से ना तो सब्जी के सप्लाई हो पा रही है और न ही पेट्रोल डीजल के टैंकर कुल्लू पहुंच पा रहे हैं। अगर जल्द ही सड़क मार्ग बहाल नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना होगा।

जिला कुल्लू को जिला मंडी से जोड़ने वाला पंडोह सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया हैं। तो वही, वाया कटोला बजौरा होते हुए भी सड़क मार्ग कन्नौज गांव के पास बुरी तरह से टूट गया है। जिला प्रशासन लगातार कटौला सड़क मार्ग को बहाल करने के दिशा में काम कर रहा है। लेकिन मलबा अधिक होने के कारण अभी तक सड़क बहाल नही हो पाई हैं। सड़क बंद होने के कारण बजौरा में 3 दिनों से सेंकडो वाहन खड़े हुए है। वाहनों में लदी हुई सब्जियां और फल भी अब खराब होने शुरू हो गए है। जिसके चलते किसान बागवान और व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाको में बिजली और पेयजल व्यवस्था भी खराब मौसम के कारण बार बार बाधित हो रही है। खराब मौसम के कारण ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन और पेड़ टूटकर बिजली के खंभों पर गिर रहे है। जिसके चलते बिजली आपूर्ति भी बार-बार बाधित हो रखी है और लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। पेयजल व्यवस्था जुलाई माह में आई बाढ़ के कारण अभी भी कई इलाकों में बाधित हो रही है। हालांकि जल शक्ति विभाग के द्वारा अस्थाई रुप से पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। लेकिन नदी नालों का बार बार बढ़ रहा जल स्तर भी आपूर्ति में बाधा बन रहा है। जिला कुल्लू की सैंज घाटी की बात करे तो जुलाई माह में आई बाढ़ के कारण 1 महीने तक कई ग्रामीण इलाको में बिजली व्यवस्था बाधित रही और लोगो को अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पंजाब के चालक मनजीत का कहना है कि वह बीते चार दिनों से यहां पर फंसे हुए हैं। लेकिन अभी तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया है। प्रशासन को चाहिए कि वह एक सड़क मार्ग को पहले बहाल करें ताकि यहां पर फंसे हुए वाहन निकल सके।

व्यापारी आसिफ का कहना है कि उनकी सब्जी की सारी गाड़ियां बजौरा में फंस गई है और सारी सब्जियां भी अब खराब हो रही हैं। जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन को तत्परता दिखाते हुए जल्द से जल्द सड़क मार्ग बहाल करना चाहिए ताकि समय पर बाकी लोगों की सब्जियां मंदिरों तक पहुंच सके।

व्यापारी शुभम का कहना है कि वह गोभी और मटर की खरीदारी कर रहे हैं लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के चलते उनकी सारी सब्जियां खराब हो गई है। प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान ना उठाना पड़े।

चालक सुरजीत का कहना है कि वे लाहौल से सब्जियां लेकर आ रहे थे। लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के चलते भी अब बजौरा में फंस गए हैं। अब गाड़ी में ही रात गुजारने को वह मजबूर है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग बहाल हो जाए ताकि वे अपना वाहन लेकर पंजाब पहुंच सके।

- विज्ञापन -

Latest News