विज्ञापन

माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के पांचवें दिन भारी गिनती में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

कांगड़ा (मनोज) : नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में श्रावण अष्टमी मेले के पांचवें दिन काफ़ी श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। वहीं बारिश भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक सकी। श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे थे। वहीं माता के प्रति आस्था देखने को मिल.

- विज्ञापन -

कांगड़ा (मनोज) : नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में श्रावण अष्टमी मेले के पांचवें दिन काफ़ी श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। वहीं बारिश भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक सकी। श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे थे। वहीं माता के प्रति आस्था देखने को मिल रही थी। गुप्त गंगा,कांगड़ा बाईपास मार्ग, तहसील चौक, मंदिर मार्ग श्रद्धालुओं की भीड देखने को मिल रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था कर रखी थी। मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात की गई थी जो चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए थे। मन्दिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया है कि पांचवे दिन लगभग चार हज़ार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। वहीं चौथे दिन 1लाख 20 हजार 788 रूपए श्रद्धालुओ द्वारा मंदिर में दान किए गए।

- विज्ञापन -

Latest News