आग की चपेट में रामपुर और ननखरी के जंगल, वन संपदा को हो रहा भारी नुकसान

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। उपमंडल के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां जंगल आग से जल रहे हैं। वहीं आग के कारण वन विभाग जंगलों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस कारण लाखों रुपए की.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। उपमंडल के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां जंगल आग से जल रहे हैं। वहीं आग के कारण वन विभाग जंगलों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस कारण लाखों रुपए की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। इन दिनों रामपुर, ननखरी क्षेत्र में रोजाना जंगल में आग लग रही है।

सबसे अधिक आग की घटनाएं ननखरी में सामने आ रही हैं। आग कई दिनों तक शांत नहीं हो पा रही है। तमाम उपायों के बाद भी विभाग जंगलों को आग से नहीं बचा पा रहे हैं। इस कारण वन्य जीव और वन्य संपदा को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। रामपुर व ननखरी में कई हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान पहुंच चुका है। ऐसे में लाखों रुपए की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। इससे सबसे अधिक जंगल में लगे नए प्राकृतिक पौधे भी नष्ट हुए हैं।

वहीं जानकारी देते हुए परिवर्तन शिक्षा विकास संस्था के अध्यक्ष राजेश खूंद ने बताया कि ननखरी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से अगल अगल पंचायतों में आग की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे में वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। वन विभाग की और से आग बुझाने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायतों समेत आम आदमी को जंगलों की सुरक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास करना होगा। आग लगाने वाले लोगों के प्रति पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लानी होगी।

- विज्ञापन -

Latest News