पड्डल मैदान में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती, पहले दिन पहुंचे 255 युवा

मंडी (गजेंद्र) : मंडी के पड्डल मैदान में बुधवार से 7 दिनों तक चलने वाली भारतीय सेना के अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती रैली प्रक्रिया को डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने झंडी दिखाकर शुरू किया। इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों मंडी, कुल्लू.

मंडी (गजेंद्र) : मंडी के पड्डल मैदान में बुधवार से 7 दिनों तक चलने वाली भारतीय सेना के अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती रैली प्रक्रिया को डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने झंडी दिखाकर शुरू किया। इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति के 2310 अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं। आज भर्ती रैली के पहले दिन कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों की सभी तहसीलों के 315 अभ्यार्थियों को बुलाया गया है। कल यानी 21 दिसंबर को मंडी जिला की औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, भदरोता, चच्योट, छतरी, डैहर, ढलवाहन और धर्मपुर तहसीलों के 543 अभ्यार्थी भाग लेंगे।

22 दिसंबर को मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरीडी और मंडप तहसीलों के 504 अभ्यार्थी भाग लेंगे। 23 दिसंबर को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुन्दरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों के 553 अभ्यार्थी भाग लेंगे। 24 दिसम्बर को मंडी सदर तहसील के 186 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 24 को ही अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए 182, टेक्निकल पदों के लिए 82 और टेडमैन पदों के लिए 25 अभ्यार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए दो दिन रिजर्व रखे गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डी.एस. सामंत ने बताया कि पहले दिन कल्लू और लाहुल स्पीति के 315 अभ्यर्थियों में से 255 युवा भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डी.एस. सामंत ने बताया कि मौसम के कारण भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी देरी से शुरू की जा रही है ताकि आए हुए अभ्यार्थियों को पूरा मौका दिया जा सके। इसके साथ ही इस बार भर्ती स्थल पर एक बड़ी डिजिटल घड़ी लगाई गई है ताकि दौड़ में भाग ले रहे अभ्यार्थियों को समय देखने का पूरा मौका मिल सके। इससे पहले भर्ती करवा रहे कर्मियों द्वारा ही अनाउंस करके समय की जानकारी दी जाती थी।

- विज्ञापन -

Latest News