Manali के Mall Road पर राइट बैंक की महिलाओं ने डाली नाटी, सफेद पट्टू में नजर आईं महिलाएं

कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के चौथे दिन मनाली के राइट बैंक की महिलाओं ने माल रोड पर महा नाटी डाली। तो, वहीं इस महा नाटी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा सैलानी भी काफी संख्या में मौजूद रहे। इस नाटी की खास बात यह.

कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के चौथे दिन मनाली के राइट बैंक की महिलाओं ने माल रोड पर महा नाटी डाली। तो, वहीं इस महा नाटी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा सैलानी भी काफी संख्या में मौजूद रहे। इस नाटी की खास बात यह रही की नाटी में भाग लेने वाली सभी महिलाएं सफेद पट्टू में थी, जबकि उससे पहले महिलाएं काले पट्टू में नाटी डल चुकी हैं। मनाली के माल रोड पर कुल्लवी वाद्य यंत्रों की धुन के साथ महिलाओं ने पहाड़ी गानों पर अपना यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सैंकड़ों महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए नाटी के दौरान पारंपरिक पट्टू, धाठू, गले में चांदी का चंद्रहार, सोने का पातकू, गोखडू, बाजूबंद, पाजेब पहन रखी थीं। जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

यह महानाटी विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण है। इस कार्निवाल में मनाली के राइट बैंक और लेफ्ट बैंक ग्रुप में मुकाबला चल रहा है। कार्निवाल कमेटी के द्वारा जीतने वाले ग्रुप की महिलाओं को एक लाख व दूसरे स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 50 हजार नकद राशि दी जाएगी। महिलाओं की नाटी ने सबका मन मोह लिया। वाद्य यंत्रों की थाप पर महिलाओं द्वारा डाली नाटी देखने के लिए लोगों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने भी इन लम्हों को मोबाइल और कैमरों में कैद किया। वही,इस महानाटी उपसमिति के प्रभारी बालक राम ठाकुर ने कहा कि वीरवार को राइट बैंक की महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी जबकि 3 जनवरी को लेफ्ट बैंक की महिलाओं के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई है। वही, कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कार्निवाल के सफल आयोजन को हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

नाटी में भाग ले रही प्रतिभागी मीनाक्षी, पिंकी, कुसुम, तृप्ति ने बताया कि हर साल विंटर कार्निवल में महिला मंडल के नाटक आयोजन किया जाता है और वे इस साल महा नाटी में भाग ले रही हैं। कुल्लूवी संस्कृति को वे देश दुनिया में प्रसिद्ध करने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।

वही, विंटर कार्निवाल कमेटी की समन्वयक विद्या नेगी ने बताया कि कार्निवल के चौथे दिन राइट बैंक की महिलाओं ने कुल्लूवी संस्कृति का प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब अंतिम दिन महा नाटी में विजेता टीम को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News