Bharmour में सीवरेज व्यवस्था चरमराई, जगह -जगह लीकेज से लोग परेशान

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की जल -शक्ति विभाग भरमौर की सीवरेज व्यवस्था इन दिनों हांफती हुई नजर आ रही है। मेन बाजार भरमौर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर से सटी सीवरेज व्यवस्था सोमवार को हांफती हुई नजर आई, जहां मुख्य बाजार में सीवरेज लीकेज से सैंकड़ो लोगों व पर्यटकों को.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की जल -शक्ति विभाग भरमौर की सीवरेज व्यवस्था इन दिनों हांफती हुई नजर आ रही है। मेन बाजार भरमौर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर से सटी सीवरेज व्यवस्था सोमवार को हांफती हुई नजर आई, जहां मुख्य बाजार में सीवरेज लीकेज से सैंकड़ो लोगों व पर्यटकों को सुबह -सुबह परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के साथ लगती सीवरेज लाइन लीकेज से सैंकड़ाें स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसी के मद्देनजर भरमौर पंचायत के बार्ड सदस्य व समाजसेवी अनीश भरमौरी द्वारा जल -शक्ति विभाग भरमौर के सहायक अभियंता विवेक चंदेल को ज्ञापन भी सौंपा गया। उनके द्वारा जल -शक्ति विभाग भरमौर को मणिमहेश यात्रा से पहले व्यवस्था को समय रहते दुरूस्त करने की भी गुहार लगाई है, ताकि ऐतिहासिक शिव नगरी भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान देश -विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को भी ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

- विज्ञापन -

Latest News