Shimla में बेकरी की दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

शिमला (गजेंद्र) : शिमला के लक्कड़ बाजार में आज सुबह बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। हालांकि दुकान में.

शिमला (गजेंद्र) : शिमला के लक्कड़ बाजार में आज सुबह बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। हालांकि दुकान में रखा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया है। बेकरी रेस्टोरेंट के मालिक सुनील ने बताया की उनकी दुकान में सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन आगजनी की इस घटना से उन्हें काफी नुकसान हो गया है। वहीं, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के कारण 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News