प्रदेश में विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, हर गारंटी को करेंगे पूरा : Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर, हरोली- रामपुर पूल ,पोलिया ड्रग पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की चर्चा की ।वहीं हरोली रामपुर पुल पर बन रहे रेन शैलटरों का निरीक्षण भी किया और ड्रग पार्क में होने.

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर, हरोली- रामपुर पूल ,पोलिया ड्रग पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की चर्चा की ।वहीं हरोली रामपुर पुल पर बन रहे रेन शैलटरों का निरीक्षण भी किया और ड्रग पार्क में होने वाले कार्यों को लेकर के चर्चा की। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से विकास का एजेंडा आगे बढ़ रहा है ,हमारा प्रयास रहेगा कि जैजों तक जो रेलवे लाइन है उसका विस्तार ऊना तक बाया पोलिया, टाहलीवाल किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र को रेल लाइन के साथ जोड़ने का काम किया जा सके। इस योजना को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।यह मौके की जरूरत है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा टाहलीवाल क्षेत्र में गैस सप्लाई के लिए गैस पाइपलाइन पहुंची हुई है ,इस पर भी मंथन किया जा रहा है कि इस पाइपलाइन को ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है? ताकि आने वाले समय में ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास एजेंडा है और यह सरकार जनता की सरकार है प्रदेश का हर कोने में विकास हो और हिमाचल आत्मनिर्भर बने इसके लिए काम होगा .उन्होंने कहा कि सरकार हर गारंटी सरकार पूरा करेगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता की सरकार जनता के लिए है ,हम हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में आगे बढ़ेंगे और जनता को सुख सुविधाएं देंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध करवाया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल का विकास, गांव, गरीब की सेवा एजेंडा है और प्रदेश की आमजन को सुविधा देकर , हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना हमारा सपना है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए काम ईमानदारी के साथ किया जाएगा।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हम कहीं भी बदला बदली में यकीन नहीं करते हैं, हमारे लिए काम ही पूजा है और काम की सराहना है ,इसलिए अधिकारी कर्मचारी भी काम को ही पूजा मानकर के आगे बढ़े ।उन्होंने कहा कि जनता को लाभ मिलना चाहिए, जनता के काम प्राथमिकता पर होने चाहिए ।उन्होंने कहा कि दीन दुखी की मदद होनी चाहिए, इसके लिए तत्परता से काम हो यही सरकार की नीति है ,इसलिए सरकार ने 6000 बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया है, उन्हें हर सुविधा प्रदान की जाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता ने जिस उद्देश्य के साथ जिस भाव के साथ कांग्रेस को समर्थन दिया है, उन सब आकांक्षाओं पर कांग्रेस सरकार खरा उतरेगी । इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, अशोक ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, अधिशासी अभियंता विनोद धीमान ,एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।

नशा, खनन, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग, चिट्टा इस नशे को खत्म करने के लिए फ्री हैंड पुलिस को दिया गया है ।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे में शामिल हो, वह किसी भी दल का हो, वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो? पुलिस किसी को भी माफ नहीं करेगी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हम सख्त से सख्त कानून बना रहे हैं, युवा पीढ़ी को बचाना है इसलिए नशा मुक्त हिमाचल सरकार की प्राथमिकता है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई तेजी से की जा रही है .पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी सभी अधिकारी कर्मचारी इस बात से सतर्क रहे भ्रष्टाचार को लेकर के कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति सरकार की है, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता भी इसमें सहयोग करें ,यदि कोई रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें ।उन्होंने कहा कि प्रदेश का नाम खराब नहीं होना चाहिए ।

जल शक्ति विभाग 68 विधानसभा क्षेत्रों का बना रहा रोड मैप

उपमुख्यमत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग भी है ने बड़ी बात कही है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार रोडमैप तैयार किया जाए ,विस्तृत योजना हर विधानसभा क्षेत्र की तैयार की जाए ,पानी सिंचाई ,सीवरेज व ड्रेनेज इन सब को ले करके एक मुकम्मल डॉक्यूमेंट बनाया जाए कि हर विधानसभा क्षेत्र में क्या क्या जरूरत आने वाले समय की है? ताकि आगे आने वाले समय में विकास को बेहतरीन ढंग से करते हुए चरणबद्ध ढंग से उन जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके।

2 ब्लैक स्पॉट को मिला 1.40 करोड़

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में दो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे टाहलीवाल व पोलिया। उन्होंने कहा कि यहां दुर्घटनाएं अधिक हो रही थी, ऐसे में इन ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जाए, इसके लिए विभाग ने 70 -70 लाख रुपए की योजना तैयार की थी .उन्होंने कहा कि दोनों ब्लैक स्पॉट ठीक करने के लिए 1.40 करोड का बजट दे दिया गया है, जल्द काम शुरू हो जाएगा।

मंदिरों की सुविधा बढ़ाना हमारा लक्ष्य

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास भाषा एवं संस्कृति विभाग भी है ने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में सुविधाएं बड़े ,सब धार्मिक स्थल बेहतर हो,श्रद्धालुओं को आकर्षित करें और श्रद्धालु भी इन धार्मिक स्थलों की सुंदरता व स्वच्छता का ध्यान रखें ,ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है ,निर्देश दे दिए गए हैं ।उन्होंने कहा कि सभी जिलाधीशों को कहा गया है कि वह अपने अपने जिला के तहत आने वाले धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने के लिए काम करें।

- विज्ञापन -

Latest News