Indel Money ने एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की, दिल्ली में 16 शाखाएं खोलेगी कंपनी

नई दिल्ली: गोल्ड लोन सेक्टर की तेजी से उभरती एनबीएफसी में शुमार इंडेल मनी लिमिटेड ने चौथे सिक्योर्ड एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है। इस इश्यू के तहत 1 हजार रुपये अंकित मूल्य वाले एनसीडी जारी किए जाएंगे।

यह इश्यू 30 जनवरी (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी (सोमवार) को बंद होगा। (निर्धारित तारीख से पहले ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में इश्यू को जल्दी बंद करने का विकल्प भी होगा) इसके साथ-ही-साथ कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में आठ शाखाओं की शुरुआत की है।

इंडेल मनी ने मार्च 2024 तक 16 शाखाएं शुरू करने से जुड़ी अपनी विस्तार योजना के तहत इन शाखाओं की शुरुआत की है। इंडेल मनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव होल टाइम डायरेक्टर उमेश मोहनन ने कहा, हम ने ऐसी कारोबारी रणनीति तैयार की है जिसके जरिए,

हम अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का इस्तेमाल गोल्ड लोन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को बेहतर करने और अपनी मौजूदगी के विस्तार के लिए करेंगे। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद एयूएम में शानदार वृद्धि, गोल्ड लोन की मांग में उछाल, नए क्षेत्रों में विस्तार और वृद्धि देखने को मिली।

- विज्ञापन -

Latest News