जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके से आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, कई सबूत भी हुए बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर आतंकियों को सहायता प्रदान करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इनके पास से कई ऐसे सबूत भी बरामद किए हैं जो इनके ऊपर लग रहे आरोपों को पुख्ता कर रहे हैं। पुलिस ने कहा,.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर आतंकियों को सहायता प्रदान करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इनके पास से कई ऐसे सबूत भी बरामद किए हैं जो इनके ऊपर लग रहे आरोपों को पुख्ता कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैनिकों और सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर फ्रूट मंडी से तीन संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। इस दौरान इन संदिग्धों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बहुत ही सूझबूझ से धर-दबोचा।‘ गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान फैसल अहमद काचरू, बाबा यूसुफ निवासी सोपोर, आकिब मेहराज काना के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, ‘तलाशी के दौरान इनके पास से मोबाइल फोन और कई अन्य ऐसी सामग्री बरामद की गई हैं, जिससे इन पर प्रत्यक्ष रूप से दोष साबित होता है।‘ पुलिस ने कहा, ‘यहां यह बताना उचित है कि इन लोगों के पास से जो साक्ष्य बरमद हुए हैं, उसके बारे में ये लोग उचित जानकारी देने में विफल रहे हैं। इनके पास से बरामद हुए सबूतों से इन पर लग रहे आरोप और पुख्ता होते हैं।‘ पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News