केजरीवाल ने एशियाई खेलों में पदक लाने वाले 11 खिलाड़ी किया सम्मानित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एशियन गेम्स-2022 में पदक जीत कर भारत

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एशियन गेम्स-2022 में पदक जीत कर भारत का नाम रौशन करने वाले राजधानी के 11 खिलाड़ियों एवं तीन कोच को सम्मानित किया। केजरीवाल ने कैश इंसेंटिव स्कीम के तहत स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़, सिल्वर को 75 लाख और कांस्य को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद करेगी। हमने दिल्ली में देश की सबसे बेहतरीन खेल नीति बनाई है और अब इसमें कुछ और सुधार करेंगे।

उन्होंने कहा कि पदक जीतने के बाद तो हर कोई खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए आगे आता है, लेकिन जब ये खिलाड़ी संघर्ष कर रहे होते हैं, तब उनकी मदद करने कोई नहीं आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम के तहत आर्थिक मदद देकर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करती है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने पूरी दुनिया में भारत और दिल्ली का नाम रौशन किया है। आप लोग साल दर साल दिल्ली और देश के लिए पदक ला रहे हैं। हमारे साथ-साथ पूरे देश को आप पर गर्व है।

आप लोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष, त्याग और तपस्या की है, तब जाकर यह सब हासिल किया है। हमारी कोशिश है कि हम आपके संघर्ष में आपका जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमारी कोशिश यही थी कि हम ज्यादा से ज्यादा उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद करें। हमने जानकारी जुटाई तो पता चला कि देश के कई राज्यों में खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी नीति है। हमने उन सभी नीतियों से दिल्ली में देश की सबसे बेहतरीन नीति बनाने की कोशिश की।

- विज्ञापन -

Latest News