केन-बेतवा परियोजना मंजूर, बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर : CM Shivraj Chouhan

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि केन-बेतवा परियोजना स्वीकृत हो गई है और इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। सीएम चौहान ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में बुंदेलखंड पिछड़ गया था। सरकार ने बहुत से काम किए, लेकिन पानी की जरूरत थी। केन-बेतवा परियोजना.

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि केन-बेतवा परियोजना स्वीकृत हो गई है और इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। सीएम चौहान ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में बुंदेलखंड पिछड़ गया था। सरकार ने बहुत से काम किए, लेकिन पानी की जरूरत थी। केन-बेतवा परियोजना स्वीकृत हो चुकी है। ये बुंदेलखंड की तकदीर और जनता की तस्वीर बदलने का काम करेगी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Congress सरकार की शक्ति योजना ने Karnataka की महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर : Rahul Gandhi

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे 10 लाख 62 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। 103 मेगावाट हाइड्रोपावर और 27 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्लांट बनेगा। 72 मेगावाट क्षमता के दो बिजली परियोजना प्रस्तावित हैं। इससे बुंदेलखंड की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने सिंचाई क्षमता सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर की है, जिसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News